अंचल के नाजिर की घिनौनी करतूत उजागर : पीड़ित से मुआवजे के बदले रिश्वत की डिमांड, पीड़ित ने लगाया जबरन पैसा लेने का आरोप

अंचल के नाजिर की घिनौनी करतूत उजागर : पीड़ित से मुआवजे के बदले रिश्वत की डिमांड, पीड़ित ने लगाया जबरन पैसा लेने का आरोप

AURANGABAD : आज औरंगाबाद के गोह प्रखंड के   अंचल नाजिर पर मुआवजे के बदले रिश्वत मांगने का आरोप एक पीड़ित ने लगाया है।  जानकारी के अनुसार हुड़रही गाँव निवासी कैलाश राम के मकान में बीते 14 अप्रैल की रात में आग लग गई थी। इस घटना में पीड़ित का पांच बकरी, दो गाय के बछड़े सहित घर मे रखा सारा अनाज जलकर राख हो गया था. जिसको लेकर पीड़ित ने मुआवजे के लिए जब अंचल कार्यालय पहुँचा तो पहले क़िस्त में 11 हजार रुपये की मुआवजे दी गई, उसके बाद बीस हजार रुपये की राशि पीड़ित को मुहैया कराई गई।

 आरोप है कि इस रकम से अठारह सौ रुपये की रिश्वत पहले मांगी गई तब रुपये की भुगतान किया गया, हद तो तब हो गई जब तीसरे किस्ती में चार हजार रुपये की मुआवजे में भी पंद्रह सौ रुपये की नाजिर ने डिमांड कर दिया, इसे लेकर पीड़ित कैलाश राम ने अंचल कार्यालय पहुँचकर अंचलाधिकारी से मौखिक रूप से शिकायत भी की थी, हालांकि मामले को लेकर अंचलाधिकारी से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई, परन्तु संपर्क नहीं हो सका।

भाजपा ने कहा - नाजिर पर कार्रवाई करें प्रशासन

  इधर भाजपा के उपहारा  मंडल अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष राजीव विद्यार्थी ने कहा कि यह सुनकर हमें भी आश्चर्य हुआ उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारी पर तो कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं जब इस सबंध में नाजिर जयंत कुमार से बात की गई तो उन्होंने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है, कहा हमे बेवजह फंसाया जा रहा है।

Find Us on Facebook

Trending News