मुजफ्फरपुर - जिले के बल्थी गांव में पार्वती गई तो थी बहन से मिलने लेकिन यहां विशाल से जैसे हीं उसकी आंखे चार हुईं तो दिल तेजी से धड़कने लगा. बातचीत शुरु हुई तो मिलने का दौर भी शुरु हुआ, इस बीच दोनों ने कब एक दूसरे को दिल दे दिया पता हीं नहीं चला.....तुम मेरे धड़कते दिल का करार हो,सजी हुई इस महफिल की बहार हो,मेरी इन तरसती निगाहों का इंतजार हो, तुम ही मेरे जीवन का प्यार हो और अब तो दोनों का एक दूसरे के बिना जीना मुहाल हो गया. तो दोनों अपने प्यार को परवान पर पहुंचाने के लिए घर छोड़ कर निकल गए.
मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है जहां एक युवती अपने बहन के सुसराल अपने बहन से मिलने गई थी और वही वह अपना दिल एक युवक को दे बैठी और यही से शुरु हुआ प्यार की एक अनसुलझी कहानी. आपकों बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के बल्थीं गांव का है जहा की पार्वती कुमारी नामक युवती अपने बहन के सुसराल अपने बहन से मिलने आई थी इसी बीच पार्वती कुमारी को वहन के सुसराल बोचहा थाना क्षेत्र के बल्थीं गांव के रहने वाले विशाल कुमार से प्यार हो गया और प्यार भी ऐसा हुआ की उस प्यार के लिए दोनो ने अपना अपना घर छोड़ दिया और फरार हो गए
वही घर से फरार होने के बाद दोनों तकरीबन चार साल दिल्ली में साथ रहे .इसी बीच पार्वती कुमारी की तबियत बिगड़ी तो वह वापस अपने घर इलाज कराने पहुंची. इसी बीच प्रेमी युगल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.वही युवती इलाज के बाद जब अपने प्रेमी के निवास स्थान दिल्ली पहुंची तो दंग रह गई.
प्रेमी अपने रूम में ताला लगा वहां से फरार था जिसके बाद युवती वापस अपने घर पहुंची और वहा से अपने प्रेमी के घर पर पहुंच गई लेकिन वहां भी उसकी मुलाकात अपने प्रेमी से नहीं हुई .जिसके बाद स्थानीय प्रतिनिधि से युवती ने न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद स्थानीय प्रतिनिधियों के पहल पर दोनों प्रेमी जोड़े को सरफुद्दीनपुर स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में विधि विधान के अनुसार शादी करा दी गई और उनके बाराती बने स्थानीय जनप्रतिनिधि जिसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा समाप्त हुआ.
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा