बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोविड संक्रमितों के इलाज के लिए सरकार मुस्तैद, लाइफ सपोर्ट इंस्ट्रमेंट लगाने की हो रही व्यवस्था: डिप्टी सीएम

कोविड संक्रमितों के इलाज के लिए सरकार मुस्तैद, लाइफ सपोर्ट इंस्ट्रमेंट लगाने की हो रही व्यवस्था: डिप्टी सीएम

कटिहार: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि राज्य सरकार अपने स्वास्थ्य व आपदा विभाग के साथ सूबे में कोविड संक्रमितों के ईलाज के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने लोगों से भी संयम बरतने व सरकार का सहयोग करने की अपील की। 

दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिले कटिहार पहुंचे तार किशोर प्रसाद ने कहा कि कटिहार के अलग-अलग स्वास्थय संस्थानों में कोविड संक्रमितों के लिए बेड सुरक्षित किया गया है साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा लाइफ सपोर्ट इंस्ट्रमेंट लगाने की भी व्यवस्था हो रही है। उपमुख्यमंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए अपने गृह जिला में हो रही तैयारी पर बैठक की और अस्पतालों का निरीक्षण कर उनका जायजा लिया। 

पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार नहीं बनने की बात पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर रहा है और अब पार्टी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए बंगाल के लोगों के हित में कार्य करेगी।


Suggested News