बिहार में नहीं थम रहा वज्रपात का कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से छपरा में तीन की मौत

पटना. बिहार में भले ही मानसून की रफ्तार बेहद धीमी हो लेकिन वज्रपात से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में बिहार में सारण जिले के मांझी, खैरा एवं रसूलपुर थाना क्षेत्र में वज्रपात की घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के मांझी थाना क्षेत्र के नरवन टोला गांव निवासी ललन यादव (60) गुरूवार की शाम अपने घर के आगे खड़े थे।इसी दौरान वज्रपात हुआ, जिससे उनकी झुलसकर मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि जिले के खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर फील्ड में गुरूवार की देर शाम वज्रपात की चपेट में मिथिलेश कुमार राय (19) झुलस गया। मिथिलेश को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव में गुरूवार की देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से रामेश्वर प्रसाद (48) की झुलसकर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
इसके पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से गया जिला में पांच एवं नालंदा जिला में दो लोगों की मौत पर गुरुवार शामगहरी शोक संवेदना व्यक्त की। सीएम नीतीश ने को अपने शोक संदेश में कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।