दहेज को लेकर ससुराल पक्ष ने महिला को निकाला घर से, पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस

GAYA : गया जिले के शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर बतौर दहेज एवं जमीन को लेकर प्रताड़ित एवं घर से निकाल बाहर करने का आरोप लगाया गया है।
मामला लक्षनैती जी गांव से जुड़ा है। जहां के रहने वाली फरजाना खातून, पिता मोहम्मद अब्दुल रऊफ ने अपने पति परवेज समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराई है। प्रीता ने आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरी शादी गांव के ही परवेज, पिता नौशाद से 10 वर्ष पूर्व हुए थे। तब से मुझे दहेज एवं जमीन की मांग बतौर दहेज लाने की मांग की जाने लगी। जिसको लेकर मुझे प्रयाः पर प्रताड़ित भी किया जाते थे। मांग पूरा नहीं कि जाने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने मुझे घर से निकाल दिया।
पीड़िता ने बताया कि मैं 3 बच्चे का मां हूं...इतना ही नहीं ससुराल पक्ष के लोगों ने बच्चों की परवरिश करने से भी इंकार कर दिया। आखिरकार न्याय को लेकर आज दिन गुरुवार को थाने में अपने पति परवेज समेत ससुर मोहम्मद नौशाद, चाचा ससुर शमशाद, सास अंजुम आरा एवं देवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराई हॅू। वही, पुलिस मामला दर्ज करते हुए कारवाई तेज कर दी हैं।