बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जंगल के राजा ने किया महिला का शिकार : VTR के पास की बस्ती में बढ़ रहा बाघों का खौफ, लगातार हो रही मौत पर ग्रामीणों में दिख रहा आक्रोश

 जंगल के राजा ने किया महिला का शिकार : VTR के पास की बस्ती में बढ़ रहा बाघों का खौफ, लगातार हो रही मौत पर ग्रामीणों में दिख रहा आक्रोश

BETTIA :  बिहार के इकलौते टाइगर रिजर्व के रूप में अपनी पहचान रखनेवाले वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के पास की बस्ती में बाघों का खौफ बढ़ता जा रहा है। यहां बीते सोमवार को 40 साल की एक महिला पर बाघ ने हमला कर उसे मार डाला. बाघ की शिकार हुई महिला की पहचान गुलबंदी के रूप में की गई है। वहीं बाघ के हमले में महिला के मारे जाने के बाद वन विभाग के खिलाफ आक्रोशित हो गए। उनका कहना था लगातार मवेशियों और लोगों को बाघ अपना शिकार बना रहे है, लेकिन इस पर रोक लगाने को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। 

 घटना हरनाटाड़ वन क्षेत्र के बैरिया काला की है. बताया गया कि महिला धान के खेत में गई थी जहां बाघ ने हमला कर मार डाला। ग्रामीणों के मुताबिक दो माह के अन्दर बाघ के हमला में बैरिया गांव में ही दो लोगों की मौत हो गई थी, इसके बावजूद भी वन विभाग की ओर से वनकर्मियों की कोई भी पेट्रोलिंग नहीं कराई गई। 

नहीं होती नियमित पेट्रोलिंग

बैरिया गांव व सरेह मे आये दिन बाघ की चहलकदमी की सूचना वन विभाग को दी गई थी जिससे लोगों मे डर का माहौल बना रहा. वन विभाग की ओर से घटना के बाद एक दो दिनों तक पेट्रोलिंग करा कर बंद कर दिया गया और फिर एक बड़ा हादसा हो गया. इस बावत वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डाक्टर नेशामणी के. ने बताया कि हरनाटाड़ वनक्षेत्र के बैरिया मे बाघ के हमले में महिला की मौत की सूचना मिली है. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए हरनाटाड़ वन क्षेत्र अधिकारियों के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है

घटना के बाद जांच के आदेश दिये गये हैं. निदेशक ने बताया कि गश्ती में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कारवाई की जायेगी, वहीं वन क्षेत्र अधिकारियों के नेतृत्व में पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने वन विभाग की टीम के आने के बाद घटनास्थल से  महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Suggested News