बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र कल से, सेशन से पहले सरकार ने बुलाई है सर्वदलीय बैठक

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र कल से, सेशन से पहले सरकार ने बुलाई है सर्वदलीय बैठक

दिल्ली- बुधवार से संसद का बजट सत्र शुरु होगा. बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.  संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक मंगलवार यानी आज सुबह 11:30 बजे से संसद भवन परिसर के पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में शुरू होगी.

 संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा के सभी राजनीतिक दलों के सदन के नेता को बुलाया है. इस बैठक में सरकार सभी राजनीतिक दलों से आगामी बजट सत्र के शांतिपूर्ण संचालन के सहयोग की अपील करेगी.

संसद का बजट सत्र बुधवार यानी 31 जनवरी  को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के संबोधन से शुरू होगा.  इसके अगले दिन 1 फरवरी को केंद्र सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. चुनाव से पहले आम बजट में लोगों को राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी बजट होगा. संसद का  यह सत्र 9 फरवरी तक चलेगा. 


Suggested News