बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्यपाल के पास पहुंची मंत्रियों की लिस्ट, राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू

राज्यपाल के पास पहुंची मंत्रियों की लिस्ट, राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू

PATNA: बिहार में लंबे इंतजार के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने की खबर है। मंगलवार को नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। BJP ने सीएम नीतीश को सूची भेज दी है। राजभवन में मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तैयारी भी शुरू हो गई है। राजभवन में कुर्सियां व अन्य सामान ले जाया जा रहा है।

राजभवन में तैयारी शुरू

राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। राजभवन में जैसे ही सूची गई वहां पर तैयारी आरंभ कर दी गई है। सोमवार की शाम से राजभवन में कुर्सी एवं अन्य सामान ले जाया जाने लगा है।

अभी मंत्रिमंडल में CM नीतीश समेत 14 मंत्री हैं।जिसमें बीजेपी के 7 जेडीयू से 4 व हम-वीआईपी के एक-एक मंत्री हैं। अब भी 22 मंत्री बन सकते हैं। सामाजिक समीकरण को देखते हुए BJP-JDU ने अपने-अपने नेताओं की सूची राज्यपाल को सौंप दी है। आज ही CM नीतीश कुमार ने कहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सूची आ जाने पर कैबिनेट का एक्सटेंश होगा। मुख्यमंत्रई ने दोपहर में ये बातें कही और शाम में ही मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद शुरू हो गई। अब मंगलवार को दोपहर बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी की जा रही है।



Suggested News