महिला सिपाही की हत्या का मुख्य आरोपी अब भी पकड़ से बाहर, बेटी को न्याय दिलाने के लिए बुढ़े मां-बाप जोड़ने लगे हाथ

KATIHAR : महिला सिपाही प्रभा भारती हत्याकांड में लगभग एक हफ्ता बीत चुका है। लेकिन प्रभा की हत्या का मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। ऐसे में अब अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए बुढ़े मां-बाप पुलिस के सामने हाथ जोड़कर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें 8 फरवरी को ही कोढ़ा थाना क्षेत्र के एन.एच 81 भटवाड़ा पंचायत भवन के पास घर से कटिहार पुलिस लाइन लौट रही मुंगेर जमालपुर के रहने वाली महिला सिपाही प्रभा को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था
इस मामले में प्रभा के पिता के बयान पर कुल 7 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है पुलिस ने सात आरोपी में से अब तक तीन आरोपी कादिर, मोहम्मद इमरान उर्फ मोनू और इकबाल को गिरफ्तार कर चुका है, जबकि मुख्य आरोपी हसन अब तक फरार है मृतक महिला सिपाही के परिजन मुख्य आरोपी हसन की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस से जल्द उनके गिरफ्तारी के गुहार लगा रहा है
हत्या के कारणों पर कई चर्चा है। लव जिहाद से जुड़ा हुआ एक एंगल भी चर्चा में है। बताया जा रहा है कि हसन ने अपना नाम बदलकर प्रभा को प्रेम जाल में फंसाया। लेकिन प्रभा को इसकी जानकारी मिल गई और उसने अपना रिश्ता खत्म कर दिया। जिसके बाद प्रेमी ने ही प्रभा की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि कुछ लोग इसे सनकी आशिक और उसके साथियों के करतूत से जोड़कर देख रहे हैं।
फिलहाल परिजन मुख्य आरोपी हसन के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और हसन के गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों पर खुलासा संभव है, पुलिस भी मामले की गंभीरता को समझते हुए फिलहाल केबल तीन आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए हत्या के कारणों पर अब तक कुछ कहने से बचते दिख रहे हैं।