बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शुरूआती तेजी गंवाकर लगातार तीसरे दिन गिरा बाजार, सेंसेक्स 166 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला

शुरूआती तेजी गंवाकर लगातार तीसरे दिन गिरा बाजार, सेंसेक्स 166 अंक टूटा,  निफ्टी भी फिसला

DESK. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के मंगलवार की भारी गिरावट के बाद निवेशकों के आश्वस्त करने से एशियाई बाजार में बढ़त लौटने की बदौलत घरेलू शेयर बाजार में भी आज शुरुआती कारोबार में तेजी आई लेकिन दोपहर बाद हुई चौतरफा बिकवाली से यह लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 166.33 अंक टूटकर 78,593.07 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 63.05 अंक फिसलकर 24 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 23,992.55 अंक रह गया। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट रही। इससे मिडकैप 0.71 प्रतिशत गिरकर 45,630.29 अंक और स्मॉलकैप 0.57 प्रतिशत उतरकर 52,034.81 अंक रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 4028 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2344 में बिकवाली जबकि 1592 में लिवाली हुई वहीं 92 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 29 कंपनियों में बिकवाली जबकि 21 में लिवाली हुई।

बीएसई में एफएमसीजी, आईटी, सर्विसेज और रियल्टी में 0.84 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर शेष सोलह समूहों में बिकवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.05, सीडी 0.48, ऊर्जा 0.59, वित्तीय सेवाएं 1.03, हेल्थकेयर 0.11, इंडस्ट्रियल्स 0.69, दूरसंचार 1.15, यूटिलिटीज 0.46, ऑटो 0.56, बैंकिंग 0.76, कैपिटल गुड्स 0.40, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.92, धातु 0.11, तेल एवं गैस 0.70, पावर 0.64 और टेक समूह के शेयर 0.09 प्रतिशत टूट गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान जापान का निक्केई 10.23 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.23 प्रतिशत उछल गया जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.12, जर्मनी का डैक्स 0.12 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.31 प्रतिशत लुढ़क गया।

Editor's Picks