बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आधी रात को औचक निरीक्षण करने सदर अस्पताल पहुंचे मंत्री, अधिकारियों में मचा अफरा तफरी, गंदगी देखकर भड़क गए डॉ प्रेम कुमार,एक्शन हो गया

आधी रात को औचक निरीक्षण करने सदर अस्पताल पहुंचे मंत्री, अधिकारियों में मचा अफरा तफरी, गंदगी देखकर भड़क गए डॉ प्रेम कुमार,एक्शन हो गया

नवादा-बिहार के नवादा पहुंचे प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार जहां आधी रात डीएम के साथ नवादा के सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है। जहां नवादा की सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड में गंदगी को देखकर मंत्री काफी भड़क गए और फिर डीपीएम को निर्देश दिया है कि इसकी साफ सफाई की व्यवस्था एक हफ्ता में कर दी जाए. 

वही मंत्री डॉ प्रेम कुमार  ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नवादा की सदर अस्पताल में बहुत ही ज्यादा गंदगी है. सही से पंखा की कोई व्यवस्था नहीं है. मरीज के लिए जो बेड लगाया गया है.बेड पर बेहतर चादर भी नहीं है. इस व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा. इसी खराब व्यवस्था रहने के कारण सरकार की बदनामी होती है.

सदर अस्पताल का निरक्षण कने पहुंचे मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि  ऐसा देखने को लगा कि इस अस्पताल में काफी कुछ की कमियां है. जहां जिला अधिकारी को इसकी समीक्षा करने के लिए कहा गया है. वही इमरजेंसी वार्ड ,सर्जिकल वार्ड में  एसी लगाने का भी निर्देश दिया गया है. 

 भीषण गर्मी देखते हुए मंत्री भी ज्यादा देर तक वार्डों में नहीं रहे और निरीक्षण करने के बाद वह वार्ड से सीधा बाहर निकल गए हैं. डीपीएम को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि एक हफ्ता के अंदर यहाँ की पूरी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए.

 वहीं देर रात एक्शन निरीक्षण के दौरान सोमवार की रात नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, नवादा सदर एसडीओ अखिलेश कुमार और डीपीएम अमित कुमार भी उपस्थित रहे हैं. जहां मरीजों से बातचीत भी किया और घर दवाई और डॉक्टर की व्यवस्था पर भी मरीज से सवाल मंत्री ने किया तो मरीज ने कहा कि दवाई और डॉक्टर की व्यवस्था तो बेहतर है लेकिन यहां पर गर्मी के कारण ही सिर्फ हम लोगों को परेशानी है.

रिपोर्ट- अमन कुमार 

Editor's Picks