MADHUBANI : लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही बिहार में लूट और हत्या की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। न सिर्फ राजधानी पटना, बल्कि प्रदेश के दूसरे जिलों में भी अपराधिक घटनाएं बढ़ी है। मधुबनी जिले में भी बीती रात डकैती की बड़ी वारदात हुई है। यहां बदमाशों ने एक दंपती को बंधक बना लिया और फिर आराम से 25 लाख की लूट कर मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना जिले के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के खैरा गांव का है। एक व्यवसाई के घर बीती रात दर्जनों की संख्या में आये अपराधी ने डकैती की अंजाम दिया है. पीड़ित कारोबारी विनोद कुमार पजियार ने बताया कि देर रात 11 बजे के आसपास कुछ लोग मैन गेट खटखटाने लगे। जिसे से नींद खुल गई और हमने बाहर निकाल कर इधर उधर देखा। वहीं, जब मैन गेट खोलकर बाहर देखने निकले तो 10-12 लोग अंदर घुसते हुए मारपीट करने लगे। बाद में अपराधियों ने उन्हें और उनकी पत्नी को बन्दुक की नोक पर बंधक बना लिया।
12 लाख कैश सहित साथ ले गए लाखों के गहने
पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने बंधक बनाकर सभी घर की तलाशी लेने लगे, जिसमें घर में रखा हुआ 12 लाख रुपया नगद और घर के सारे जेवर लेकर फरार हो गए।
इधर सूचना पर भैरवस्थान थाना पुलिस तत्काल पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. करीब 25 लाख की लूट की घटना हुई है। वहीं झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर खुद मामले की तहकीकात में जुट गए हैं। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.