बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बदमाशों ने चार पंचायत समिति सदस्य के पतियों को किया अगवा, प्रमुख के वोटिंग में दवाब बनाने का आरोप

बदमाशों ने चार पंचायत समिति सदस्य के पतियों को किया अगवा, प्रमुख के वोटिंग में दवाब बनाने का आरोप

SASARAM : खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहाँ काराकाट प्रखंड के प्रखंड प्रमुख चुनाव के गोलबंदी करने को लेकर नवनिर्वाचित 4 पंचायत समिति सदस्यों के पतियों को मतदान के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से अगवा किया जा रहा था। लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों को मुक्त करा लिया है। 

बताया जाता है कि दिसंबर महीने में काराकाट प्रखंड के पंचायत प्रमुख पद के लिए वोटिंग होना है। जिसके लिए अभी से गोलबंदी शुरू हो गई है। उसी में एक पक्ष के लोगों ने काराकाट प्रखंड के 4 महिला पंचायत समिति सदस्यों के पतियों को अगवा करने की कोशिश की। बरामद लोगों में ओम प्रकाश चौधरी, सुदेश्वर चौधरी, राजा यादव तथा दिनेश पासवान शामिल है। 

रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के तुरती गांव से एक गाड़ी में जबरन इन चार लोगों को बैठा कर ले जाने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन पुलिस को सूचना मिल गई और पुलिस ने चारों को मुक्त करा लिया। बता दे की पंचायत चुनाव के बाद प्रमुख की चुनाव के लिए गोलबंदी शुरू है। उसी को लेकर यह प्रपंच रचा जा रहा था।

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 

Suggested News