BIHAR NEWS : घर में सोये शख्स की बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

AURANGABAD : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में अज्ञात अपराधियों ने घर में सोए एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है।
घटना ओबरा थाना क्षेत्र के चेचाढी गांव की बताई जा रही है। जबकि मृतक व्यक्ति की पहचान उसी गांव के निवासी सत्येंद्र यादव पिता दूधेश्वर यादव के रूप में की गई है। अज्ञात अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया। जब अधेड़ व्यक्ति अपने घर के दलान में सोया हुआ था।
मिली जानकारी के मुताबिक सोने के दौरान ही अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर शख्स की हत्या कर दी। हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजन कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
इधर पुलिस ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट