घर में घुसकर महिला दारोगा की मां की गला रेतकर हुई हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कौन है हत्यारा

घर में घुसकर महिला दारोगा की मां की गला रेतकर हुई हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कौन है हत्यारा

GAYA : बिहार में बढ़ते अपराध का एक और बड़ा उदाहरण गया जिले से सामने आया है। जहां सीविल लाइन्स थाने में पोस्टेड महिला दारोगा के घर में उसकी मां की बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी है। यह घटना सिविल लाइन थाना के बिसार तालाब की है। वहीं हत्या की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अब तक बात सामने आ रही है। उसमें बताया जा रहा है कि दारोगा के परिवार से ही किसी ने इस घटना को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार महिला दारोगा प्रीति कुमारी सिविल लाइन थाना में पोस्टेड है. इनका परिवार सिविल लाइन थाना अंतर्गत बिसार तालाब के समीप एक फ्लैट में निवास करता है. इनका परिवार सोमवार की रात्रि को घर में था. इसके बीच घर में ही गला रेतकर दारोगा प्रीति कुमारी की मां निर्मला देवी (55) हत्या कर दी गई. 

घटना का शक परिजनों पर ही है. पुलिस परिवार के कई सदस्यों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार हत्या की वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि मृतका के पति देर रात अपने घर में ताला लगाकर कही जा रहे हैं. वहीं घर में दूसरे सदस्य भी हैं. इन पहलुओं को लेकर पुलिस सभी एंगल से छानबीन कर रही है, कि आखिर घर के किस सदस्य के द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया

 वहीं, घटना की जानकारी के बाद सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू भी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की छानबीन करते हुए घटना करने वाले की तलाश कर रही है. वहीं, प्रथमदृष्टया पुलिस की जांच में घटना का शक मृृतका के पति पर जा रहा है, क्योंकि वह घटना के बाद घर में ताला लगाकर निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं

Find Us on Facebook

Trending News