NAUGACHHIA :- युवक की गला रेत कर व युवती की गला दबा कर हत्या कर शव को फेंक दिया गया. निर्माणाधीन सिहकुंड पुल के पास कोसी नदी से दोनों अज्ञात युवक-युवती का सोमवार को शव मिला. स्थानीय लोगों ने शव देख नवगछिया नदी थाना पुलिस को सूचना दी. नवगछिया नदी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया।
नदी थानाध्यक्ष मुकुंद कुमार मुरारी ने बताया कि युवक की उम्र 25 व युवती की उम्र 20 वर्ष के लगभग है. युवक की गला रेत कर व युवती की गला दबा कर हत्या की गयी है. लड़की के हाथ पर खुशबू नाम का टैटू लिखा है. युवक पीले रंग का शर्ट, काला जिंस व काले रंग का बेल्ट पहना है। वहीं युवती लाल व सफेद रंग की छींटदार कुर्ती, ब्लू रंग का जिंस पहनी है. शरीर की चमड़ी शरीर से अलग हो रही है।
दूसरी जगह की गई है हत्या
किसी दूसरी जगह हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है. दोनों शव एक साथ ही मिला हैं, इससे प्रतीत होता है कि 20 से 25 किलोमीटर के दायरे में नदी किनारे क्षेत्र में हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है. शव तीन दिन पुराना है. तीन दिन पहले ही हत्या की गयी होगी.
ऑनर किलिंग की संभावना
प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग की भी क्षेत्र में चर्चा हो रही है. दोनों की एक साथ हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है. नदी थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. दोनों शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है.
इधर, अनुमंडल अस्पताल नवगछिया चिकित्सकों ने शव की स्थिति देख पोस्टमार्टम करने से मना करते हुए शव के पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया. मायागंज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव के पहचान के लिए उसे 72 घंटे तक सुरक्षित रख लिया गया. शव की पहचान नहीं होने पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा