गठबंधन के नये नाम INDIA को लेकर पक्ष और विपक्ष हुए आमने सामने, बीजेपी बोली- अस्तित्व बचाने के लिए नाम का सहारा तो RJD ने...

PATNA: 2024 की लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी से मुकाबला करने के लिए सारी विपक्षी पार्टी एकजुट हो गई है। विपक्षी एकता के गठबंधन का पहला मीटिंग नीतीश कुमार के नेतृत्व में पटना में बैठक होने के बाद बेंगलुरु में दूसरी बैठक का आयोजन किया गया। इस मीटिंग को कांग्रेस  अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में किया गया। बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक दो दिनों की बैठक खत्म हो चुकी है। इस मीटिंग में विपक्ष के गठबंधन को नया नाम दिया गया है। नए गठबंधन का नाम  'INDIA' यानी इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस रखा गया है। इस नाम से देश की सियासत में बयानबाजी का नया दौर शुरू हो गया है। एक ओर विपक्ष 'INDIA' को पीएम मोदी से लड़ने और देश को बचाने के लिए गठबंधन का नया नाम के तौर पर कह रही तो वहीं बीजेपी इसे विपक्ष के द्वारा अपनी अस्तित्व को बचाने की कोशिश के रुप में दिखा जा रहा है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पार्टियों के बीच ट्विट जंग शुरू हो गया है। 

BJP ने अपने सोशल मीडिया पर ट्विट किया कि, " जिस 'INDIA' को दुनियाभर में बदनाम करते फिरते हैं, अपने अस्तित्व और परिवारों को बचाने के लिए उसके नाम का ही सहारा लेना पड़ा। और तो और, वो नाम भी सही से नहीं ले पा रहे हैं "।

वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, " अब चलेगा - भारत माता बनाम INDIA. अपना देश -भारत माता, जिनकी संतानें अपने खून-पसीने की कमाई से भरते हैं भारत मां का आंचल।  INDIA, जहां के गिटपिया लोग मां के आंचल को भी फाड़ कर गरीबों का खून चूस-चूस कर भरते हैं अपनी-अपनी तिजोरियां"।

Nsmch

बता दें कि, RJD ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर कहा कि, " I.N.D.I.A बनाम N.D.A में कौन जीतेगा, ये सवाल पूछना भी बेमानी होगा! INDIA चक देगा !"

वहीं JDU ट्विट किया कि, "विपक्षी एकता का नया नाम "INDIA" I   -  Indian N - National D - Developmental I   - Inclusive A - Alliance दिल मिले, दल मिले, हुआ महाजुटान, देश बचाने विपक्षी एकता का शुरू हुआ महाभियान"