बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

40 लोगों का वजन सहन नहीं कर सकी पिकअप, पहिया निकला, गाड़ी भी गड्ढे में पलटी, सभी गंभीर रूप के घायल

40 लोगों का वजन सहन नहीं कर सकी पिकअप, पहिया निकला, गाड़ी भी गड्ढे में पलटी,  सभी गंभीर रूप के घायल

JAMUI : खबर जमुई जिले से है। जहां देवघर से लौटने के दौरान एक पिकअप का पहिया निकल गया और गाड़ी गड्ढे में पलट गई। इस दौरान पिकअप पर लगभग 40 महिला पुरुष सवार थे, जो कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।  हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। 

जानकारी के अनुसार, बेगूसराय जिले के तेधड़ा थाना क्षेत्र के बिरनिया बाजार निवासी कई परिवार के कुल 40 महिला-पुरूष अपने बच्चों के साथ एक पिकअप पर सवार होकर जमुई के रास्ते होते हुए झारखंड जा रहे थे. सभी अपने बच्चों का मुंड़न कराने के लिए देवधर बाबाधाम गए थे। 

जहां से मुंडन संस्कार निपटाकर वापस सभी जमुई के रास्ते से बेगूसराय जाने के बाद पिकअप जंगल और धाटी के बीच से गुजर रही थी. तभी चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत वटिया धाटी में पिकअप का पहिया निकल गया और चार बार पलटी मारते हुऐ 12 फीट गहरे गढ्ढे में जा गिरा। इस दौरान पिकअप सवार 40 लोग नीचे गिर गए. जिसमें 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जबकि 13 गंभीर रूप से घायल है। 

बता दें कि पिकअप वाहन में अधिक सवारी बैठाने के लिऐ बांस का बल्ला लगाकर दो तल्ला बनाया गया था, जिसमें छोटे बड़े मिलाकर 40 लोग सवारी थे. घायलों में दिव्यांशु (3 वर्ष), रिशु कुमार (5 वर्ष), रागिनी कुमारी (7 वर्ष), साक्षी कुमारी (8 वर्ष), ऋषि कुमार (9 वर्ष), नीतीश कुमार (12 वर्ष), आशा देवी (40 वर्ष), कविता देवी (45 वर्ष), रामनरेश तांती (50 वर्ष ), सुदामा देवी (50 वर्ष), रामशरण तांती (50 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है. इन में से कुछ का इलाज देवधर में किया जा रहा है, जबकि अन्य घायल का इलाज चकाई रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है

Suggested News