नहाने के दौरान डूबे युवक के शव को पुलिस ने किया बरामद परिजनों में शोक की लहर

PATNA : राजधानी में गंगा में नहाने के दौरान शनिवार को पीरबहोर थाना क्षेत्र के एनआईटी घाट पर युवक के डूबने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लगातार डूबे युवक की तलाश जारी थी। वहीं रविवार की सुबह कड़ी मश्कत के बाद पीरबहोर थाने की पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को बरामद किया है। 

बताया जा रहा है कि पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्ना चक का रहने वाला सनी कुमार शनिवार को कालीघाट में नहाने के क्रम में डूब गया था जिसे आज रविवार को स्थानीय गोताखोर की  मदद से खोज कर गंगा से बहार  निकाल लिया गया है। सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि सन्नी घर का इकलौता चिराग था इसके पिता रंजीत कुमार ठेला चलाते हैं। 

वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि शनिवार को पीरबहोर थाना क्षेत्र के एनआईटी घाट पर संदेहास्पद स्थिति में गंगा किनारे एक महिला का अज्ञात शव मिला है जिसकी पहचान पुलिस करने लगी है।