BHAGALPUR : भागलपुर जिला के अकबरनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में शराब होने की सूचना पर थाना पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंची छापेमारी के दौरान शराब बरामद नहीं होने पर पुलिस कर्मियों ने घर के महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया। जिसके बाद गंगापुर के ग्रामीण आकर्षित होते और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा।
ग्रामीणों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने के लिए पुलिस टीम आई थी लेकिन कुछ भी बरामद नहीं होने पर पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने लगा और कई महिलाओं को घर से खींचकर ले जाने का प्रयास करने लगा। इसके बाद ग्रामीणों ने विरोध किया तो पुलिस कर्मी मारपीट करने पर उतारू हो गए। इसके बाद गंगापुर के पूरे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया ग्रामीण लाठी डंडे से लैस होकर पुलिस कर्मियों को दिया
पुलिस कर्मी ग्रामीणों को आक्रोशित होता देख बाईपास सड़क की ओर से भागे, जहां ग्रामीणों ने पीछा किया और रेलवे गुमटी पर उन्हें घेर लिया। उसके बाद जमकर पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दिया इस दौरान कई पुलिस कर्मी ग्रामीणों की पिटाई में जख्मी हो गए उसके बाद स्थिति काफी भयावह हो गया. पुलिसकर्मी भाग कर किसी तरह थाना पहुंचे।
हालांकि अभी तक इस घटना का पुलिसकर्मियों ने कोई भी सही जवाब नहीं दिया है. वहीं दूसरी तरफ आसपास के ग्रामीणों में काफी आक्रोशित है. पुलिस कर्मियों के खिलाफ आसपास के सभी ग्रामीण आक्रोशित है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिसकर्मी इन दोनों बेवजह आसपास के ग्रामीणों को काफी परेशान करते हैं. ग्रामीण के हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. हालांकि विभाग पुलिसकर्मियों ने जख्मी होने का पुष्टि करने से बच रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिसकर्मी बेवजह गांव में घुसते हैंऔर महिलाओं व युवाओं के साथ मारपीट करते हैं। गलत तरीके से युवाओं को पुलिसकर्मी अपना निशाना बनाकर उसे परेशान करने का प्रयास करते हैं जब इसका विरोध किया जाता है तो पुलिसकर्मी लोगों को उठाकर थाना ले इस पर केस करने की धमकी देते हैं. रेलवे गुमटी पर ग्रामीण और पुलिस कर्मियों के बीच काफी नोंकझुक हुई ग्रामीण क्या आकर्षित देखकर पुलिसकर्मी किसी तरह भाग कर अपना जान बचाई.