बिहार को केंद्र सरकर से विशेष वित्तीय सहायता प्रदान करने के विधेयक पर राष्ट्रपति ने की विचार करने की सिफारिश, राजद सांसद एडी सिंह की पहल रंग लाई

बिहार को केंद्र सरकर से विशेष वित्तीय सहायता प्रदान करने के

पटना. बिहार को केंद्र सरकर से विशेष वित्तीय सहायता प्रदान करने से जुड़े एक विधेयक पर राष्ट्रपति ने अहम निर्देश दिया है. राजद के राज्यसभा सांसद अमरेंद्रधारी सिंह उर्फ़ एडी सिंह द्वारा पेश किए किए गए एक विधेयक पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को विधेयक पर विचार करने की सिफारिश की है. 

दरअसल, राजद सांसद ए.डी. सिंह ने 1 सितम्बर 2023 को बिहार राज्य को विशेष वित्तीय सहायता विधेयक, 2023 राज्य सभा में पेश किया था. इसी को लेकर अब राष्ट्रपति ने निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि भारत के राष्ट्रपति ने संसद सदस्य ए.डी. सिंह द्वारा बिहार राज्य को विशेष वित्तीय सहायता विधेयक, 2023 के विषय में सूचित किए जाने पर, संविधान के अनुच्छेद 117(3) के तहत राज्य सभा द्वारा विधेयक पर विचार करने की सिफारिश की है. 

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग राजद सहित बिहार में सत्तारूढ़ नीतीश सरकार लम्बे अरसे से करते रही है. राजद सांसद अमरेंद्रधारी सिंह उर्फ़ एडी सिंह ने भी बिहार के विभिन्न मानकों पर पिछड़ेपन के मुद्दे को ध्यान आकृष्ट किया है. इसी के लिए उन्होंने केंद्र सरकार से बिहार के लिए विशेष वित्तीय सहायता प्रदान करने की मांग की है. राजद सांसद ने अपनी इस मांग के लिए ही बिहार राज्य को विशेष वित्तीय सहायता विधेयक, 2023 राज्य सभा में पेश किया था. अब इस पर राष्ट्रपति ने विधेयक पर विचार करने की सिफारिश की है. 

Nsmch

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में जातीय सर्वे रिपोर्ट जारी करने के बाद कहा था कि बिहार में 94 लाख से ज्यादा ऐसे परिवार हैं जिनकी मासिक आमदनी 6 हजार रुपए तक महीना है. सीएम नीतीश ने ऐसे परिवारों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. इसमें प्रत्येक परिवार को 2 लाख रुपए देने की योजना है. उन्होंने इसे साकार करने के लिए केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है. अब इसी क्रम में एडी सिंह के विधेयक पर राष्ट्रपति की सिफारिश ने एक और नई उम्मीद है जिससे बिहार को विशेष वित्तीय सहायता मिल सकता है.