लखीसराय. 67वीं बीपीएससी का रिजल्ट आने पर लखीसराय के बड़हिया के होनहारों ने अपना जलवा दिखाया है. बड़हिया नगर के वार्ड नम्बर 3 धनराज टोला निवासी लोकेश सिंह एवं सीमा सिंह के बड़े पुत्र समीर कुमार सिंह ने बिहार में 55वीं रैंक लाकर पुलिस प्रशासन में डीएसपी बने हैं. वहीं बड़हिया नगर के ही वार्ड नम्बर 4 रामचरण टोला निवासी गोपाल शरण सिंह एवं नीलम देवी के दूसरे पुत्र प्रशांत कुमार ने 481वीं रैंक लाकर सबडिविजनल बीसी एंड इबीसी वेलफेयर ऑफिसर बने हैं.
दोनों युवाओं को मिली इस सफलता पर बड़हिया में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है. रविवार को दोनों सफल उम्मीदवारों को स्थानीय लोगों की ओर से बधाई दी गई. सफल उम्मीदवारों को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि बड़हिया के छात्र हमेशा अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे देश में बनवाते रहे हैं। इस बार भी बड़हिया के दो छात्र एक साथ बीपीएससी परीक्षा पास कर अधिकारी बनने पर गांव में जश्न का माहौल है। गाँव के लोग उनके घरों पर पहुँच कर बधाई दे रहे हैं तो कुछ फोन कर बधाई दे रहे हैं.
दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं स्वजनों को दिया है। समीर सिंह के पिता लोकेश कुमार सिंह पर्यावरण प्रेमी व प्रसिद्ध किसान हैं। समीर तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा है। उसकी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर बड़हिया में हुई थी। इंटर कि पढ़ाई सैनिक स्कूल ग्वालपाड़ा आसाम से हुई । वहीं आईआईटी की पढ़ाई एनआईटी त्रिची तमिलनाडु से किया। समीर दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करते थे। 2020 में वह यूपीएससी परीक्षा पास किया किंतु इंटरव्यू में असफल हो गए। उसी दौरान उसने बीपीएससी 67 वीं परीक्षा के लिए आवेदन भरा था। परीक्षा का रिजल्ट विलंब से आया।
वहीं प्रशांत कुमार के पिता गोपाल शरण सिंह निजी शिक्षक हैं। उसकी प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान भारती स्कूल बड़हिया से इंटर तक हुई। एपीजे इंजीनियरिग कॉलेज गुरुगांव हरियाणा से इंजीनियरिंग की परीक्षा पास की। 2020 में वह बीपीएससी 66वीं परीक्षा में आवेदन भरकर तैयारी शुरू किया। दूसरे प्रयास में उसने 67वीं परीक्षा में सफलता पाई। दोनो की सफलता पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीस, प्रवीण कुमार झुन्नू, अजित आनंद , दिग्विजय कुमार, शशिकांत मिश्रा, समाजवादी नेता शिवबालक सिंह, कृष्णमोहन सिंह, महेश्वरी सिंह, शंभु सिंह, अजय कुमार सिंह, सोहन सिंह सहित कई लोगों ने बधाई दिया है।