पटना- बिहार में मानसूनी बारिश से कही राहत मिली है तो कहीं आफत बन गई है बरसात. बिहार के सभी जिलों में कमोबेस बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण कई जिलों के लोगों का हाल बेहाल है. तो वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है..मौमस विभाग ने 12 से 14 जुलाई तक बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मोतिहारी, बेतिया , शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल में तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की रहै. तो अररिया और किशनगंज में भारी बारिश की आशंका है.
राजधानी पटना, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, गया, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बांका और भागलपुर में बारिश को लेकर मौसम विबाग ने अलर्ट जारी किया है. तो वहीं दक्षिण बिहार के सभी जिलों के कुछ स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है.
भारी बारिश से गंडक, कोसी, बागमती, कमला समेत कई नदियां उफान पर है.बिहार में बारिश के कई शहरों में बारिश की वजह से बाढ़ का डर सताने लगा है. जिसकी वजह से सूबे के कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है.
तो वहीं बिजली गिरने से भी कई लोगों की मौत हो गई है. गोपालगंज के बैकुंठपुर में ठनका गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है.