BHAGALPUR : भागलपुर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव भागलपुर पहुंचे। भागलपुर के सर्किट हाउस में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने एनएचएम की मांग और बिहार में गिर रहे पुल पुलिया के बारे में पत्रकारों को बताया>
उन्होंने कहा कि जब जब पुल या पुलिया का निर्माण होता है तब नींव डाली जाती है उस समय सहायक अभियंता को और कार्यपालक अभियंता को रहना चाहिए ढलाई का जहां काम होता है। वहां भी इंजीनियर की टीम को मौके पर रहना चाहिए। इतना ही नहीं दौड़ लगाना चाहिए ताकि कम सही से हो सके यह इंजीनियर की जिम्मेदारी की पुल और पुलिया का निर्माण मजबूत ढंग से किया जा सके। क्योंकि इंजीनियरों को तकनीकी जानकारी होती है।
हालांकि बिहार सरकार ऐसे लापरवाह सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता को चिन्हित कर विभागीय कार्रवाई कर रही है। इसी का नतीजा है कि बिहार में ग्रामीण कार्य विभाग के चार इंजीनियरों को सस्पेंड कर उसके ऊपर सरकार कार्रवाई कर रही है। साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव को भी हटाकर नए प्रधान सचिव की नियुक्ति सरकार की ओर से की गई है। जो अपने विभाग में काफी बेहतर कार्य कर रहे हैं।
वहीं उन्होंने एनएचएम की अनिश्चितकालीन हड़ताल में मूलभूत सुविधाओं की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि सुबह के अस्पतालों में कंपाउंड और नर्स को मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। टूटे बेंच, टूटी कुर्सियां, अस्पताल में पानी पीने का भाव जैसी तमाम दिक्कतें एनएचएम कर्मियों को हो रही है। सरकार को इस और ध्यान आकृष्ट करना चाहिए ताकि हमारे अस्पताल कर्मियों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर