बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बगहा में गंडक के बढ़ते जलस्तर ने मचाई तबाही, 5 से लेकर 20 फीट तक बही सड़कें, लोगों की बढ़ी परेशानी

बगहा में गंडक के बढ़ते जलस्तर ने मचाई तबाही, 5 से लेकर 20 फीट तक बही सड़कें, लोगों की बढ़ी परेशानी

BAGAHA : बगहा में गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर ने बगहा क्षेत्र में तबाही मचा दी है। नैनाहा ढाला से लेकर नैनाहा गांव तक नदी के दवाब के कारण सड़कें पानी में बह गई हैं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। कहीं 5 फीट तो कहीं 20 फीट तक सड़कें टूट चुकी हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। 

वहीं भितहां प्रखंड के सेमरवारी पंचायत अंतर्गत करहिया- बसौली मुख्य मार्ग बर्षा के पानी के तेज बहाव के कारण टूट गया है। यहां आवागमन बाधित हो गया है। उक्त सड़क लगभग 10 से 15 फीट तक टूट चुकी है। पंचायत के मुखिया रामाधार यादव ने बताया कि यह सड़क नैनहा ढाला से होकर पंचायत के वार्ड नंबर दो और तीन को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है जो टूट चुका है। 

दो साल पहले इसी तरह की तेज बारिश में इसी स्थान पर तकरीबन 40-50 फीट तक सड़क ध्वस्त हो चुकी थी और आवागमन बाधित हुआ था। जिसमें विभागीय अभियंताओं और संवेदक ने सड़क की मरम्मत कराई थी और उस समय विभागीय एसडीओ द्वारा उक्त स्थान पर पुलिया निर्माण का आश्वासन दिया गया जो आज तक नहीं बन पाया। जब तक उक्त स्थान पर पुलिया निर्माण नहीं होगा। तब तक बगहा में सड़क बह रहे हैं। 

बगहा से नागेन्द्र की रिपोर्ट

Suggested News