पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी, बेतिया में पंजाब के सीएम का फूंका गया पुतला

BETTIAH : पश्चिम चंपारण ज़िला के बेतिया में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन किया गया। इसके पूर्व चनपटिया से बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह के नेतृत्व में नगर में आक्रोश मार्च किया गया। दरअसल पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर बेतिया के बाद अब चनपटिया में भी विरोध जताया गया।
इस दौरान सड़कों पर उतरे बीजेपी विधायक के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने की भी मांग किया। बता दें कि कल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के निर्देश पर राज्यभर में धरना प्रदर्शन किया गया औऱ आज पुतला दहन के साथ पार्टी की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया।
बताते चलें की 4 जनवरी को बठिंडा से फिरोजपुर की चुनावी सभा में जाने के दौरान सुरक्षा में चूक की वजह से प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का काफिला एक ओवरब्रिज पर करीब 20 मिनट तक रुका रहा। इसके बाद प्रधानमन्त्री चुनावी सभा में जाने के बजाय वापस दिल्ली लौट गए। इस घटना के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर आज भी जारी है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट