बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मालिक के पैसे पर थी नौकर की नजर, चोरी करने की थी तैयारी, मालकिन ने किया विरोध तो बेरहमी से कर दी हत्या, हाजीपुर में दवा व्यापारी की पत्नी की हत्या का खुला राज

मालिक के पैसे पर थी नौकर की नजर, चोरी करने की थी तैयारी, मालकिन ने किया विरोध तो बेरहमी से कर दी हत्या, हाजीपुर में दवा व्यापारी की पत्नी की हत्या का खुला राज

HAJIPUR : बीते 13 अगस्त को देर रात महुआ थाना क्षेत्र में दवा व्यवसाय बिपिन सिंह की पत्नि ब्यूटी कुमारी की हत्या करने मामले में उसी के घर का नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नौकर से पूछताछ के दौरान घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। घटना महुआ थानान्तर्गत देसरी रोड स्थित पुरानी बाजार नीमतला चौक के टीचर्स कॉलोनी में किराये के मकान मे रह रही एक महिला व्यूटी कुमारी पति-विपिन सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस संदर्भ मे महुआ थाना कांड सं0-769/24 दर्ज की गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए वैशाली पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसमें महुआ एसडीपीओ समेत जिला आसूचना इकाई एवं महुआ थाना को शामिल किया गया था। 

घटना के अनुसंधान के क्रम में मृतका के पति बिपिन सिंह के दवा व्यवसाय के पूर्व स्टॉफ मोनू कुमार उर्फ सुजीत कुमार जिला-वैशाली को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पुछताछ की गई तो मोनू कुमार उर्फ सुजीत कुमार द्वारा अकेले इस घटना को कारित करने की बात स्वीकार की। तथा उसने बताया की मृतिका के पति द्वारा चोरी का आरोप लगाकर डियुटी से निकाल दिया गया था। जिसके बावजूद भी मृतिका के घर पर आना जाना लगा रहता था। 

घटना के रात्रि मृतिका घर पर अकेली थी और वह आलमीरा से मोनू कुमार को कुछ समान के लिए पैसा दे रही थी, इसी क्रम में उसकी नजर आलमीरा में रखे 10-15 हजार रूपये पर पड़ा, जिसे चोरी करने पर विरोध करने के क्रम में मोनू कुमार द्वारा उक्त महिला की हत्या कर दी गई एवं दरवाजे को बाहर से ताला लगाकर भाग गया।

गिरफ्तार अभियुक्त मोनू कुमार की चेहरे पर खरोंच, पीठ के आगे-पीछे खरोंच तथा एक अगुंली में कटे का निशान से इस हत्या का सफल उद्भेदन हुआ। जिसके पास से पुलिस ने चाकु,खून लगा पहसुल, अभियुक्त का खून लगा हुआ सर्ट, एक खून लगा हुआ तौलिया और एक जोड़ा चप्पल बरामद किया है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks