बिहार के क्वारंटाइन सेंटर का हाल, खाना, बिस्तर, बिजली कुछ भी नहीं, कंप्लेन करने पर कहा- ज्यादा बोलोगे तो जान से मार देंगे

Vaishali: कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में खौफ है. बिहार में संक्रमन से बचाव के लिए प्रवासी मजदूरों को क्वानरीटन सेंटर पर रखा जा रहा है. सरकार लगातार कह रही है कि क्वानरीटन सेंटर पर मजदूरों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है.
ऐसे में वैशाली जिले के मंझौली पंचायत से एक खबर रही है जहां पर रह रहे मजदूरों ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बरहटीया में क्वानरीटन सेंटर में बिजली, पंखा, खाना, बिस्तर किसी की व्यवस्था नहीं की गई है.
मजदूरों ने कहा कि हमने देख रेख कर रहे शिक्षक से कहा कि सर कोई व्यवस्था करवा दीजिए तो उन्होंने धमकी दी और कहा कि जान से मार देंगे.
बारटीया स्कूल के शिक्षक का नाम रौशन कुमार बताया जा रहा है. शिक्षक के उपर पहले भी गबन का आरोप लगा है. मजदूरों ने बातचीत के दौरान यह भी कहा है कि हमने घर जाकर अपना पंखा और लाइट लाकर स्कूल में लगाया है.