बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चोरों ने नाक में किया दम, फ्रिज से पानी गटका, दालमोट और बिस्किट भी खाया और साफ कर दिया 12 लाख का सामान, जांच में जुटी पुलिस

चोरों ने नाक में किया दम, फ्रिज से पानी गटका, दालमोट और बिस्किट भी खाया और साफ कर दिया 12 लाख का सामान, जांच में जुटी पुलिस

कटिहार- पहले फ्रिज से निकालकर ठंडा पानी पिया और फिर अलमीरा में रखें दालमोट और बिस्किट का आनंद लिया, इसी तरह लगभग 5 घंटा चोरों ने पटना पुलिस मे तैनात पुलिस कर्मी के घर मे चोरी के घटना को अंजाम दिया, सहायक थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी मोहल्ले में खाली पड़े एक मकान को निशाना बनाते हुए चोरो ने नगद, जेवर और कीमती सामान कूल मिलाकर लगभग 12 लाख के सामान चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है।

कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी मोहल्ले के बारे में कहा जाता है कि यहां 90% लोग पुलिस और सेना के सेवा से जुड़े हैं। 

ऐसे में चोरों की बेखौफ तरीके से अंजाम दिए गए इस वारदात पर पुलिस की गस्ती पर भी सवाल उठ रहा हैं। स्थानीय लोगों ने जल्द इस मामले के उद्वेदन का मांग किया है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Suggested News