बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR POLITICS - आएंगे हम, देंगे हम! तेजस्वी यादव के माई बहिन मान योजना पर शाहनवाज ने कर दिया ऐलान, नीतीश कुमार का बता दिया प्लान

BIHAR POLITICS - तेजस्वी यादव के माई बहिन मान योजना के विकल्प के रूप में भाजपा अपना योजना ला सकती है। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने इसका संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी कभी सरकार में नहीं आएंगे, न योजना का लाभ दे पाएंगे

BIHAR POLITICS - आएंगे हम, देंगे हम! तेजस्वी यादव के माई बहिन मान योजना पर शाहनवाज ने कर दिया ऐलान, नीतीश कुमार का बता दिया प्लान
शाहनवाज ने दिया तेजस्वी को जवाब- फोटो : अंजनी कुमार कश्यप

BHAGALPUR - बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने माई बहिन मान योजना की घोषणा की है। जिसके तहत महिलाओं को 25 सौ रुपए हर महीने दिया जाएगा। अब तेजस्वी यादव के इस योजना को लेकर भाजपा की तरफ से बड़ी बात कही गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि तेजस्वी यादव कभी इस योजना को लागू नहीं कर पाएंगे।

भागलपुर के नवगछिया के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेजस्वी यादव की माई बहिन मान योजना तब लागू होगी, जब वह सरकार में आएंगे। आएंगे हम और देंगे हम। 

शाहनवाज हुसैन का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि क्योंकि अभी तक एनडीए की तरफ से किसी पार्टी ने माई बहिन मान योजना को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया था। अब शाहनवाज हुसैन के बयान से साफ हो गया है कि भाजपा तेजस्वी की योजना का काट तलाशने के लिए नए प्लान को लेकर आ सकती है।

महागठबंधन और इंडी एलाएंस पर बोले

एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने इंडी एलाएंस के खत्म होने की बात कही थी। जिस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महागठबंधन हो या इंडी एलाएंस दोनों का अब कोई अस्तित्व नहीं रह गया है। इस एलाएंस के सभी लोग खुद को अलग कर चुके हैं। 

REPORT - ANJANEE KUMAR KASHYAP


Editor's Picks