बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में पहले चरण के वोटिंग के लिए नाम वापसी का समय खत्म, चार सीटों पर वोटिंग के लिए अब इतने उम्मीदवारों के बीच मुकाबला

बिहार में पहले चरण के वोटिंग के लिए नाम वापसी का समय खत्म, चार सीटों पर वोटिंग के लिए अब इतने उम्मीदवारों के बीच मुकाबला

PATNA ; 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के वोटिंग के लिए आज उम्मीदवारों के नाम वापसी का समय खत्म हो गया है। बिहार में जिन चार सीटों पर चुनाव होना है, वहां सिर्फ गया लोकसभा सीट है, जहां एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया है। बाकी तीन सीटों पर किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। 

इस संबंध में बिहार निर्वाचन आयोग ने बताया कि प्रथम चरण में 04 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों (गया, नवादा, औरंगाबाद तथा जमुई) में नामांकन पत्रों के Withdrawal की तिथि नियत थी। जिसके बाद चुनाव के लिए गया (अ०जा०) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 14, औरंगाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 09, नवादा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 08 तथा जमुई (अजा) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 07 अभ्यर्थी अर्थात् उक्त 04 लोक सभा क्षेत्रों में कुल 38 अभ्यर्थी चुनाव के लिए खड़े हैं।

दूसरे चरण के लिए हुई इतनी वोटिंग

द्वित्तीय चरण में 05 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों (कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर तथा बाँका) के लिए आज दिनांक 02.04.2024 को नाम निर्देशन के चौथे दिन किशनगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से 02, कटिहार लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से 01, पूर्णिया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से 02, भागलपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से 09 तथा बाँका से 05 नामांकन दाखिल किये गये हैं। विदित हो कि अभी तक उक्त 05 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 15 अभ्यर्थियों ने 25 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।

121 लाख की हुई जब्ती

निर्वाचन आयोग ने बताया कि बीते एक अप्रैल को कुल ₹1.77654 (लाख) रूपये नगद बरामद किये गये हैं। वहीं कुल जब्त लिकर-11215. 72 (लीटर) की सूचना प्राप्त हुई है जिसका मूल्य ₹31.19278 (लाख) रूपये हैं। जहाँ तक ड्रग्स तथा नारकोटिक्स की बात है तो कुल ₹2.27080 (लाख) रूपये मूल्य के 60.60 (ग्राम) की मात्रा जब्त की गई है। मुफ्त / अन्य सामग्रियों के तहत कुल ₹85.99737 (लाख) रूपये मूल्य की 2754573.00 सामग्रियों को जब्त किया गया है। इस प्रकार कुल ₹121.23749 (लाख) रूपये मूल्य की कुल जब्ती प्रतिवेदित है।

Suggested News