बिहार में होली के रंगों के बौछार के बीच मौसम ने बदला करवट,इन जिलों में बारिश के आसार, पटना में हल्के बादल के बीच निकली धूप

बिहार में होली के रंगों के बौछार के बीच मौसम ने बदला करवट,इन

पटना:   बिहार में रंगों का पर्व होली आज यानी मंगलवार को मनाई जा रही है. होली की मस्ती में सूबे के लोग डूबे हुए है.  ऐसे में  मौसम विभाग के अनुसार सूबे के कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. राजधानी पटना में सुबह से आंशिक बादल छाए हुए हैं, सूर्य कभी दर्शन दे रहे हैं तो कभी बादलों की ओट में छुप जा रहे हैं. गया, औरंगाबाद, अरवल सीतीमढ़ी, शिवहर , मुजफ्फरपुर, वैशाली, छपरा, सीवान, गोपालगंज मोतिहारी , बेतिया में आंशिक बादल छाए रहेंगे.आज राज्य का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार बिहार का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार 29 जनवरी तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा और मौसम खुशनुमा बना रहेगा. पटना सहित अन्य जिलों में कभी बादल छाए रहेंगे, तो कभी धूप खिलेगी.

Nsmch
NIHER

मौसम विबाग ने दो जिलों के लिए बारिस का अलर्ट जारी किया है.  मंगलवार को किशनगंज और अररिया में हल्की बारिश हो सकती है. सूबे के अन्य जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे लेकिन मौसम साफ रहेगा.