बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बदल रहा है बिहार को मौसम, दिन में गर्मी और रात में ठंड...

बदल रहा है बिहार को मौसम, दिन में गर्मी और रात में ठंड...

पटना: बिहार में पछुआ हवा का प्रवाह सतत जारी है. पछुआ के कारण बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार अब अधिकतम तापमान में धीरे धीरे वृद्धि के कारण दिन में गर्मी का अहसास और  रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से हल्की ठंड का अहसास होगा. मौसम विभाग के अनुसार पटना में न्यूनतम 14 से 17  डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं हैं. तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. बुधवार को  को पटना समेत सूबे के 21 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई तो दूसरी ओर अधिकतम तापमान में सामान्य से नीचे रहा.

बुधवार को बिहार के अधिकतर जिलों में आसमान साफ रहने के साथ तेज धूप निकली तो गुरुवार को भी दिन मे गर्मी का अहसास होगा. गुरुवार से दिन के साथ रात के भी तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है. वही मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक रात के समय में तेज हवा परेशानी बढ़ा सकती है. 





Suggested News