बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गोपालगंज में छठ पर्व के लिए घाटों की सफाई का काम पूरा, जिला प्रशासन ने कहा - व्रतियों को नहीं होगी कोई असुविधा, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी

गोपालगंज में छठ पर्व के लिए घाटों की सफाई का काम पूरा, जिला प्रशासन ने कहा - व्रतियों को नहीं होगी कोई असुविधा, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी

GOPALGANJ : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन और नगर परिषद के अलावे छठ पूजा समितियों द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई को अंतिम रूप दिया गया। जहां आज डूबते हुए सूर्य को छठ व्रती अर्घ देकर सुख समृद्धि की कामना करेंगे

दरअसल लोक आस्था के इस महापर्व पर हर कोई उत्साहित है। श्रद्धा भक्ति भाव से छठव्रती  छठ की पूजा धूम धाम से करने के लिए तैयार है। आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ  देने के बाद कल यानी सोमवार को उगते हुए सूर्य को छठ व्रती अर्घ देकर तीन दिवसीय निर्जला अनुष्ठान का समापन करेंगे। वही सूर्योपासना के इस पर्व को लेकर  विभिन्न घाट पर जाने वाले रास्ते साफ-सुथरे व्रतियों का स्वागत कर रहे हैं। चारों तरफ छठ गीतों से घाट गूंज रहे हैं। प्रशासन की ओर से घाटों पर विशेष व्यवस्था कर दी गई है।  मान्यता के अनुसार संध्या अर्घ्य देने और सूर्य की पूजा अर्चना करने से जीवन में तेज बना रहता है और यश, धन, वैभव की प्राप्ति होती है। 

डीएम ने दी छठ की शुभकामनाएं

छठ पूजा के दौरान शहर के सभी छठ घाटों पर आकर्षक लाइटिंग की गई है। इसके अलावा छठ घाट पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने की दिशा में भी कार्य किया गया  है। ताकि छठ घाट के अंदर छठ व्रती पूजा-पाठ आसानी से कर सके। इस संदर्भ में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने छठ पूजा को लेकर जिले वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की छठ पूजा को लेकर  मैं और एसपी साहब के अलावा हमारी पूरी प्रशासनिक टीम लगी हुई है। विभिन्न छठ घाटों पर भ्रमण किया जा रहा है। छठ पूजा समिति को सहयोग करने के लिए ही प्रशानिक मजिस्ट्रेट और फोर्स की तैनाती की गई है। भीड़भाड़ पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही गई। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लोगो से अपील की जा रही है कि भीड़ भाड़ में गाड़ी ना के बराबर निकाले। 

उन्होंने बताया कि ढाई सौ छठ घाट है जहां छठव्रती अर्घ देंगे। डेंजर घाटों पर लाल कपड़ा लगाकर मार्किंग किया गया है। वही एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की छठ को लेकर नौ विंदुओ पर कार्य किया गया है। गोताखोर फायर विग्रेड बैरियर समेत नौ विंदुओ का फॉर्मेट बनाकर कार्य किया गया है। साथ ही ऐसे लोग जो घाटों पर पटाखा फोड़ सकते है लोगो को पैनिक कर सकते है ऐसे लोगो पर नजर रखी जा रही है। घाटों  और आस पास पटाखा  फोड़ना शख्त मना किया गया है। इसके अलावा सेल्फी लेने वालो पर भी नजर रखी जाएगी।

Suggested News