पटना में किशोरी को बहला फुसलाकर ले भागा युवक, पीड़ित मां ने पुलिस कार्रवाई पर जताई नाराजगी

पटना. राजधानी में थाने से चंद कदम की दूरी पर एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। नाबालिग की मां ने पास के रहने वाले एक युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत महिला थाना में की है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से नाराज है।
नाबालिग की मां ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके घर के पास रहने वाले गोलू नाम के युवक ने बहला फुसला कर बेटी को ले भागा है। उन्होंने कहा कि गोलू बच्ची को लगातार शादी के लिए लगातार दबाव बना रहा था। इसको लेकर महिला थाने का चक्कर लगा रही हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
पीड़ित महिला पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए वरिये पुलिस अधिकारियों की जानकारी देने की बात कह रही है। महिला ने बताया कि उसने तीन दिन पहले शास्त्रीनगर थाने में बेटी की गमसुदगी की शिकायत की हूं, लेकिन पुलिस संतोषजनक कार्रवाई नहीं की है।