बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोबाइल चोरी को लेकर युवक की गोली मारकर हुई थी हत्या, JDU के विधायक बोले ऐसी हत्याएं होती ही रहती हैं पुलिस पर कोई असर नहीं पड़ने वाला

मोबाइल चोरी को लेकर युवक की गोली मारकर हुई थी हत्या, JDU के विधायक बोले ऐसी हत्याएं होती ही रहती हैं पुलिस पर कोई असर नहीं पड़ने वाला

BHAGALPUR :  नवगछिया प्रखंड के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बुधवार देर रात अपराधियों ने मोबाइल चोरी के मामले में बाबू टोला कमला कुंड निवासी नरेश यादव के 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक की गोली मारकर हत्या कर दी।

 घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ ने गोली मारने वाले युवक को पीट कर अधमरा कर दिया, सूचना पर इस्माइलपुर व नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची जहां आरोपित को भीड़ से मुक्त कराकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गई जहां उसे मायागंज रेफर कर दिया, आज उसको लेकर नवगछिया के एसपी सुशांत सरोज ने एक बड़ा खुलासा किया। 

उन्होंने कहा गोली चलाने वाला अभियुक्त नाथनगर साहिबगंज का रहने वाला  शंकर ठाकुर का पुत्र अंकित कुमार और गोपालपुर तीनटंगा करारी का रहने वाला गोंद यादव का पुत्र सोनू कुमार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था और जमकर उसकी पिटाई हो रही थी तभी यह सूचना प्रशासन को मिली और बीच बचाव करते हुए अंकित कुमार को अपने गिरफ्त में लिया और उसी समय सोनू कुमार किसी तरह भागने में सफल हो गया 

अभियुक्त अंकित कुमार को ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द किया उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। वहीं नवगछिया एसपी ने यह भी कहा कि जल्द दूसरे अभियुक्त  को भी पकड़ लिया जाएगा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।   साथ ही साथ नवगछिया के कई इलाकों से कई  किस उम्र में फरार चल रहे अपराधियों को भी पकड़ा गया है, यह जानकारी प्रेस वार्ता कर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी दी। 

विधायक ने कहा होती रहती हैं ऐसी घटनाएं

जिले में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर जब गोपालपुर से जदयू की प्रतिक्रिया ली गई तो उनका कहना था कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। हत्या लूट की घटना होती रहती हैं। इससे पुलिस के काम पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। कुछ युवा हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Suggested News