पटना की बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक रूट डायवर्जन, नितिन नवीन के रोड शो से ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, एयरपोर्ट जाने वाले यात्री समय से पहले घर से निकलें

Patna Traffic: पटना पुलिस ने रोड शो के निर्धारित मार्ग और उससे जुड़े इलाकों में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक, तथा वीवीआईपी मूवमेंट की अवधि तक, आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया है।

Patna Traffic Diversions for Nitin Navin Roadshow
पटना की बदली रहेगी यातायात व्यवस्था- फोटो : Hiresh Kumar

Patna Traffic:  23 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के पटना आगमन और प्रस्तावित रोड शो को लेकर राजधानी का सियासी तापमान चरम पर है। भाजपा इसे संगठनात्मक शक्ति प्रदर्शन और जनसमर्थन के संदेश के रूप में देख रही है, वहीं प्रशासन ने कानून-व्यवस्था और यातायात सुगमता बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियाँ की हैं। इसी क्रम में पटना पुलिस ने रोड शो के निर्धारित मार्ग और उससे जुड़े इलाकों में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक, तथा वीवीआईपी मूवमेंट की अवधि तक, आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया है।

तय कार्यक्रम के अनुसार रोड शो पटना एयरपोर्ट से आरंभ होकर अरण्य भवन, शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, पुनाईचक, हाईकोर्ट, ऊर्जा भवन, आयकर गोलंबर, भाजपा प्रदेश कार्यालय और मिलर हाई स्कूल तक जाएगा। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। जिला परिवहन कार्यालय से दक्षिण की ओर आने वाले वाहन फुलवारीशरीफ की ओर तथा उत्तर की ओर जाने वाले वाहन जगदेव पथ के रास्ते संचालित होंगे। पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक किसी भी प्रकार की पार्किंग पूर्णतः निषिद्ध रहेगी।

बेली रोड (नेहरू पथ), जगदेव पथ, वीरचंद पटेल पथ सहित कई व्यस्त मार्गों पर वाहन परिचालन और पार्किंग पर सख्त रोक लगाई गई है। कंकड़बाग, पटना जंक्शन, डाकबंगला और दानापुर की ओर से आने-जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं, ताकि आमजन को न्यूनतम असुविधा हो। एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए आने वाले कार्यकर्ताओं को अपनी गाड़ियाँ बाहरी पार्किंग में ही खड़ी करने का निर्देश दिया गया है।

रोड शो में शामिल होने वाले छोटे वाहनों की पार्किंग जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक नीचे तक तथा बड़ी गाड़ियों और बसों की पार्किंग अटल पथ पर निर्धारित की गई है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट और दिशा-निर्देशों का पालन करें। साफ है कि यह रोड शो न केवल राजनीतिक संदेश देगा, बल्कि पटना की यातायात व्यवस्था भी उस दिन सियासी अनुशासन के साए में रहेगी।