LATEST NEWS

बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई बढ़ोत्तरी,, जानें ले आपको आपके जिले में आज कितना चुकाना होगा मूल्य

बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई बढ़ोत्तरी,, जानें ले  आपको आपके जिले में आज कितना चुकाना होगा मूल्य

पटना:  बिहार में आज यानी 2 अप्रैल से पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिया गया है. पेट्रोल के दाम में 36 पैसे की तो डीजल के दाम में 34 पैसे की बढोत्तरी की गई है . अब आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 36 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 107. 17 रुपए चुकाने होगें. डीजल के लिए 34 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 93.89 रुपए आपको चुकाने होंगे. पटना में हालाकि पेट्रोल  कीमत में 35 पैसे और डीजल के दाम में  33 पैसे की कमी आई है. पटना में आज पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये और डीजल का दाम 92.04 रुपये है.

तो वहीं मुजफ्फरपुर -106.01 रुपये तो  भागलपुर-106.58 प्रति लीटर पेट्रोल आज मिलेगा. गया-106.25 रुपये तो दरभंगा-105.99 रुपये,, सिवान-106.40 रुपये, किशनगंज-107.30 रुपये, मधुबनी-106.79, भोजपुर-105.83 रुपये, समस्तीपुर-105.33 रुपयेपूर्णिया-106.73 रुपये, वैशाली -105.25 रुपये, औरंगाबाद-106.97 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल आज मिलेगा.

वहीं मुजफ्फरपुर -92.80 रुपये, गया-93.05 रुपये, दरभंगा-92.78 रुपये प्रति लीटर डीजल मिलेगा. तो सिवान-93.18 रुपये,  भागलपुर-93.33रुपये प्रति लीटर डीजल मिलेगा तो किशनगंज- 94.00 रुपये,मधुबनी-93.53 रुपये,भोजपुर-92.66 रुपये, समस्तीपुर-92.16 रुपये, पूर्णिया-93.48 रुपये, वैशाली -92.11 रुपये रुपये प्रति लीटर डीजल मिलेगा. 

बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा तेल की कीमत हर दिन जारी की जाती है. पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी न लगाकर  राज्य सरकार द्वारा वैट लगाया जाता है.


Editor's Picks