बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर हो रहा दंगल.. सभी की बड़ी दावेदारी, कोई किसी की बात सुनने को तैयार नहीं- BJP

महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर हो रहा दंगल.. सभी की बड़ी दावेदारी, कोई किसी की बात सुनने को तैयार नहीं- BJP

PATNA: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता  प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि महागठबंधन में  सीटों को लेकर लठबंधन हो रहा है। सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में दंगल हो रहा है। सीटों को लेकर अखाड़े में एक- दूसरे को पटखनी देने की कोशिश में हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता  ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एनडीए में घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग का एलान हो गया है। इससे यह साबित हो गया है कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कभी कोई विवाद नहीं रहा। लेकिन, दूसरी तरफ महागठबंधन में  कोई किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है। 

उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी दल सीटों को लेकर बड़े दावे कर रहे हैं। राजद अपने ही सहयोगियों के बीच दादागिरी कर रहा है। 28 सीटों से कम पर राजद मानने को तैयार नहीं है। वहीं कांग्रेस को भी राष्ट्रीय दल होने का घमंड है और वह 11 से कम पर राज़ी नहीं हो रही। कुछ सीटों पर तो महागठबंधन के सभी दल दावे ठोक रहे हैं। स्थिति और उलझते जा रही है। अब सीटों को लेकर उलझे धागे को सुलझाने के लिए कांग्रेस हाईकमान के साथ बैठक होने वाली है। इस खींचतान में यह भी आशंका है कि महागठबंधन की गांठें कहीं और ढीली न पड़ जाये। मिश्र ने कहा कि महागठबंधन के दलों में आपस में ही दंगल होना तय है, जिसके लिए अखाड़ा तैयार हो चुका है। तमाशा अभी बाकी है। बिहार की जनता 'महागठबंधन में लठबंधन' का खेल देखने के लिए उत्सुक है।

Suggested News