जरा भी नहीं शराबबंदी का डर, लोग कहते हैं मैं शराबी हूं गाने पर एक्टिंग करते एवं जाम छलकाते युवकों का वीडियो वायरल

जरा भी नहीं शराबबंदी का डर, लोग कहते हैं मैं शराबी हूं गाने पर एक्टिंग करते एवं जाम छलकाते युवकों का वीडियो वायरल

SASARAM : बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी शराब पीने और बेचने के मामले में कोई गिरावट देखने को नहीं मिल रही। आए दिन शराब पीने या बेचने के जुर्म में लोगों को गिरफ्तार किया जाता है। इसी बीच दो वीडियो बिहार के रोहतास जिले के कोचस से वायरल हो रही है। जिसे देखकर आप चौक जायेंगे। वीडियो में एक युवक हाथ में शराब की बोतल लिए हुए 'लोग कहते हैं मैं शराबी हू' गाने पर एक्टिंग करते हुए फिल्मी स्टाइल में इस वीडियो को सूट कर वायरल किया गया है। वही दूसरे वीडियो में वहीं युवक अपने दो से तीन दोस्तों के साथ खुलेआम शराब पीते हुए वीडियो में देखा जा सकता है। 

हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते लेकिन वायरल वीडियो में रोहतास जिले के कोचस के एक आदर्श बाल विद्यालय भवन का बोर्ड दिख रहा जिससे यह प्रतीत होता है कि यह वीडियो कोचस का ही है। मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रहा है युवक रोहतास जिले के कोचस का रतन लाल बताया जा रहा है तथा जिस फेसबुक आईडी से इस वीडियो को पोस्ट किया गया था वह भी रतन लाल के नाम से ही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो में दिख रहा है शख्स भी रतनलाल ही हैं जो रिल्स बनाने का पहले से ही काम करता है। 

यह वीडियो होली के दिन ही शराब पार्टी करते हुए रील्स बनाकर इस वीडियो को वायरल किया गया है। फिलहाल इस वीडियो को रतन लाल के द्वारा अपने फेसबुक से डिलीट कर दिया गया है। लेकिन तमाम सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है।    

 सख्त नियमों काकोई डर नहीं  

 बिहार में शराबबंदी के काफी सख्त नियम लागू है सिर्फ बेचना या खरीदना ही नहीं अगर अपने घर पर भी पीते हुए पकड़ा जाए तो सीधे जेल का मुंह देखना पड़ जाता है। ऐसे में वायरल हो रहा है यह वीडियो कई सवाल खड़े भी करता है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो के आधार पर बिहार पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है या इसकी तैयारी में है इस तरह की खबर अभी नहीं मिल पाई है।

Find Us on Facebook

Trending News