MUZAFFARPUR : बाबा नगरी में जल अभिषेक करने को लेकर भी होती है वीआईपी व्यवस्था। ऐसा ही एक वीआईपी व्यवस्था का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीब स्थान मंदिर में वीआईपी व्यवस्था के तहत बाबा के गर्भ गृह में जाकर कुछ वीआईपी लोगो के द्वारा जलाभिषेक किया जा रहा है। इस विडियो के वायरल होने के बाद मंदिर प्रबंधक के ऊपर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ अब पूरे मामले का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। एसडीओ पूर्वी ने कहा है की सीसीटीवी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि श्रावण मास की आज तीसरी सोमवारी थी। ऐसे में सारण के पहलेजा घाट से जल बोझ कर तकरीबन 80 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद शिव भक्तों के द्वारा उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाला बाबा गरीब स्थान मंदिर में अरघा के माध्यम से जलाभिषेक करते है। तीसरी सोमवारी होने के कारण शिव भक्तों के अत्यधिक भीड़ होने के कारण कुछ शिव भक्त ऐसे होते हैं जिनका अरघा में भी जलाभिषेक कर पाना मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की जो शिव भक्त 80 किलोमीटर की दूरी तय कर पैदल बाबा के नगरी में पहुंचते हैं और वह सही से बाबा को जल अभिषेक भी नहीं कर पाते तो वही कुछ वीआईपी लोग बाबा के गर्भ गृह में जाकर जलभिषेक करते हुए दिख रहे है।
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधक की ओर से कांवरियों के लिए अलग नियम और वीआईपी के लिए अलग नियम बनाए गए हैं। वहीं पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने मामले में संज्ञान लेते हुए कहा है कि पूरे मामले का जांच किया जा रहा है। जो भी दोषी होंगे उन पर कारवाई की जायेगी।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट