बेतिया में दंगल प्रतियोगिता के दौरान दो गुटों में हुई भिड़ंत, मौके पर मची भगदड़, लोगों ने पुल से कूदकर बचाई जान

बेतिया में दंगल प्रतियोगिता के दौरान दो गुटों में हुई भिड़ंत, मौके पर मची भगदड़, लोगों ने पुल से कूदकर बचाई जान

BETTIAH : बगहा में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान अचानक दो गुटों में भिड़ंत हो गई। जिसके बाद नौबत मारपीट तक आ गई। इस दौरान दंगल में भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की खबर है जिनका निजी अस्पताल में इलाज़ चल रहा है। 

दरअसल बगहा के महीपुर भतौडा में आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के दौरान दो गुटों की लड़ाई के बीच भगदड़ मच गई औऱ लोगों ने पुल से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ लोगों को फेंकें जाने की भी सूचना मिल रही है। हालाँकि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामले को फ़िलहाल शांत करा लिया है। 

बता दें कि बगहा नगर थाना क्षेत्र के महीपुर भथौडा में महापर्व छठ पूजा समापन के बाद मल्लयुद्ध कराया जा रहा था। जहां सांसद, विधायक व कई गणमान्य लोग मौजूद थे। तभी पहलवानों के दो गुटों में भिडंत हो गई और पुल से कूदकर कई लोगों ने अपनी जान बचाई। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News