छपरा में शांति समिति की बैठक में जमकर हुआ बवाल, पूजा समिति के सदस्यों ने एसडीएम पर 'तानाशाही' का लगाया आरोप

CHAPRA : छपरा में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आयोजित शांति समिति की बैठक में लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान डीजे बजाने को लेकर पूजा समिति के सदस्यों और एसडीएम के बीच जमकर बहस हुई। वहीँ लोगों ने एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 


बताया जा रहा है की शांति समिति की बैठक में जैसे ही एसडीएम ने छठ और रामनवमी पूजा में डीजे नहीं बजाने का आदेश जारी किया। इससे नाराज होकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद पूजा समिति के सदस्य सड़क पर ही जमकर हंगामा करने लगा। जिससे सड़क पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। 

Nsmch
NIHER

वे प्रशासन होश में आओ के नारे लगाने लगे। लोगों ने कहा की थाना की ओर से बैठक के लिए सूचना दिया गया था। इस बीच एसडीएम ने कहना शुरू किया की डीजे नहीं बजेगा। 

जुलूस में दो सौ से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा की शांति समिति की बैठक में शांति से बातचीत होनी चाहिए। लेकिन एसडीएम हाथ पीटने लगे की जो हम कहेंगे। वहीँ करना पड़ेगा।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट