बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में गर्मी से नहीं मिलने वाली है राहत, 14 जिलों में भीषण गर्मी का रेड और ऑरेंज अलर्ट

बिहार में गर्मी से नहीं मिलने वाली है राहत, 14 जिलों में भीषण गर्मी का रेड और ऑरेंज अलर्ट

पटना-  बिहार में भीषण गर्मी से लोगों बेहाल हैं. रोड पर चलना भठ्ठी के पास गुजरने जैसा फिल हो रहा है.  गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सूबे में मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान बक्सर और भोजपुर का 45.9 डिग्री रहा.  मौसम विभाग ने बुधवार को पटना सहित दक्षिण बिहार के 14 जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है तो सूबे के  5 जिलों में लू को लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गोपालगंज, सीवान ,पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, और छपरा में गर्म दिन रहने की संभावना है.

 मंगलवार को पटना सहित बिहार के 20 जिले भीषण गर्मी और लू की चपेट में रहे. बिहार  का सबसे गर्म जिला बक्सर रहा जहां का तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रहा.  

बिहार में मानसून के आने की संभावित तारीख 15 जून बताई जा रही है. उसके पहले प्री-मानसून बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल मौसम कमजोर स्थिति में है इसलिए अगले सप्ताह में बिहार में इसका असर नहीं दिखेगा. 15 जून के बाद बारिश की गतिविधि बढ़ जाएगी .

Suggested News