पटनाः बिहार में मानसून एकबार फिर गति पकड़ने लगा है.कमजोर पड़ा मॉनसून अब अंगड़ाई ले रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दो दिनों में कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है.
बिहार में मॉनसून फिर रफ्तार पकड़ने लगा है. वहीं कई हिस्सों में ऊमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. शुक्रवार को दिन में बादलों का आवाजाही लगी रही. वहीं राजधानी पटना में झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिला तो ठंडी हवा ने लोगों को ताजगी दी. वायुमंडल में आर्द्रता की मात्रा अधिक होने के कारण कई जिला के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों पर निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है. इसी क्षेत्र में समुद्र तल से 9.4 किमी ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून के टर्फ लाइन का राजस्थान के श्रीगंगानगर, हरियाणा के रोहतक होते हुए बिहार के गया के रास्ते गुजर रहा है. इस कारण बिहार के दक्षिणी भाग और मध्य भाग में कहीं कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 24 अगस्त को 24 जिलों में बारिश हो सकती है . इसको लेकर विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, किशनगंज और अररिया में भारी बारिश की संभावना है तो 19 जिलों पटना, सिवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, भभुआ, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, औरंगाबाद ,अरवल में बिजली की चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना है.
बहरहाल मौसम विभाग के अनुसार सूबे के 24 जिलों में बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शनिवार को बिहार के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो सकता है.