नांलदा में आधी रात को घर में चोरी करने घुसे चोरों ने बुजुर्ग की पीट पीटकर की हत्या, ग्रामीणों में भारी गुस्सा

नांलदा में आधी रात को घर में चोरी करने घुसे चोरों ने बुजुर्ग

 NALANDA: नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र से इस वक़्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बुज़ुर्ग की चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने पीट पीटकर हत्या कर दिया है। साथ ही बदमाशों ने क़ीमती गहने और नगदी ले उड़े। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पहचान छुपाने के लिए वृध्द को मौत के घाट उतार दिया है।

मामला हरनौत थाना क्षेत्र के रामसंग गांव का है। मृतक की पहचान स्व. जानकी सिंह के 70 वर्षीय पुत्र मुंद्रिका सिंह के तौर पर हुआ है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि घर के सभी परिवार मां के इलाज के लिए विम्स पावापुरी गए हुए थे। घर में दो छोटे-छोटे लड़की थी जो गोतिया के घर में सोने चली गए थे। वहीं, बुजुर्ग व्यक्ति घर में अकेले सो रहे थे। उसी दरमियान अज्ञात बदमाशों ने छत के सहारे घर में घुसकर पहले घर में रखे पेटी की ताला तोड़कर नगद राशि समेत लाखों रुपए की गहना एवं अन्य सामान चुरा लिया। 

मृतक के परिजनों का कहना है कि चोरी करने के दौरान बदमाशों को बुजुर्ग व्यक्ति पहचान लिया। बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर उनकी हत्या कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह में हुई। उसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। जब सुबह बच्ची अपने घर गए तो वहां का नज़ारा देख दंग रह गए। उसके बाद परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। 

घटना की जानकारी परिजनों द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को दिया गयाय़। जहां मौके पर हरनौत थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया करने में जुट गए। घटना के संबंध में हरनौत थानाध्यक्ष मो. अबू तालिब अंसारी ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिए हैं। हत्या कैसे हुई है इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हुई है। परिजन द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।