बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पांच महीने से हिरासत में है ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज क्रिकेटर, महिला पर हमला करने और उसका गला घोंटने का है आरोप

पांच महीने से हिरासत में है ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज क्रिकेटर, महिला पर हमला करने और उसका गला घोंटने का है आरोप

DESK : ऑस्ट्रेलिया के लिए एक दशक से भी ज्यादा समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सेवा दे चुके माइकल स्लेटर पिछले पांच महीने से पुलिस हिरासत में है। कमेंटेटर और पूर्व बल्लेबाज पर एक महिला पर हमला करने और उसका गला घोंटने का आरोप है। इतना ही नहीं उन पर महिला को कई अपमानजनक मैसेज भेजने का भी आरोप है।

पांच महीने बाद जमानत के लिए याचिका

लगभग पांच महीने बाद स्लेटर ने जमानत के लिए याचिका दायर की है। मंगलवार को नई जमानत में स्लेटर की कानूनी टीम ने अदालत को बताया कि उन्होंने NSW (न्‍यू साउथ वेल्‍स) में एक रेसीडेंशियल रिहैबिलिटेशन क्लिनिक में जगह मिली है। वकील ग्रेग मैकगायर ने कहा कि उनके क्‍लाइंट स्लेटर जमानत की स्थिति में इलाज के लिए पूरी तरह से राज्य छोड़ देंगे। 

मैकगायर ने कहा, "यह बहुत बड़ा खतरा है कि मामले का निपटारा होने तक स्लेटर हिरासत में बहुत अधिक समय बिता चुके होंगे।"

सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली थी जमानत

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पॉल फ्रीबर्न ने जमानत देने से इनकार कर दिया था। उन्‍होंने कहा था कि स्लेटर का घरेलू हिंसा का इतिहास रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में माइकल स्लेटर के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्‍होंने जून 1993 में डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर में 74 टेस्‍ट और 42 वनडे मैच खेले।

इंटरनेशनल क्रिकेट में स्‍लेटर के आंकड़े

टेस्‍ट की 131 पारियों में माइकल स्लेटर ने 42.83 की औसत और 53.29 की स्‍ट्राइक रेट से 5312 रन बनाए।

इस दौरान उन्‍होंने 21 अर्धशतक और 14 शतक लगाए। टेस्‍ट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 219 रन है।

वनडे की 42 पारियों में माइकल स्लेटर के नाम 987 रन हैं। इस प्रारूप में उनकी औसत 24.07 की और स्‍ट्राइक रेट 60.40 की रही है।

वनडे में कंगारू दिग्‍गज ने 9 अर्धशतक लगाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 73 रन है।


Suggested News