RANCHI : कभी भारतीय टीम का हिस्सा रहे क्रिकेटर सौरभ तिवारी जल्द ही झारखंड विधानसभा चुनाव में राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
कभी महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प बनकर टीम इंडिया में शामिल हुए सौरभ तिवारी ने एक दिन पहले ही रांची में भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में सौरभ तिवारी ने भाजपा में शामिल होने और पार्टी से टिकट मिलने पर चुनाव लड़ने की बात कही।
अमित शाह से भी कर चुके हैं मुलाकात
इससे पहले सौरभ तिवारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं और माना जा रहा है कि इस दौरान भी उन्होंने अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं पर चर्चा की थी।
दूसरी पारी के लिए तैयार
करीब 17 साल तक क्रिकेट की दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के बाद फरवरी 2024 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद सौरभ तिवारी अब राजनीति में अपनी दूसरी पारी शुरू करने को आतुर हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उनके संकेत से साफ है कि वे भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
कौन हैं सौरभ तिवारी
सौरभ तिवारी ने अपने क्रिकेट करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। वे इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) समेत कई बड़े टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे अपने अनुभव और लोकप्रियता का इस्तेमाल राजनीति में करेंगे। भाजपा झारखंड में एक मजबूत राजनीतिक दल है, और तिवारी की लोकप्रियता पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।