PATNA : पटना के ऐतिहासिक गांधी में आज ईद की नमाज अदा करने के लिए हजारों की संख्या में मुसलमान भाई पहुंचे। जहां उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को याद करते हुए ईद की नमाद अदा की और एक दूसरे को गले लगाकर ईद मुबारक की बधाईयां दी। इस दौरान पूरा माहौल बेहद शानदार नजर आ रहा था। गांधी मैदान के एक हिस्से को खास तौर पर ईद के नमाज के लिए तैयार किया गया था.

थोड़ी देर में पहुंचेगे सीएम और डिप्टी सीएम
गांधी मैदान में मुसलमान भाइयों को ईद की बधाई देने के लिए हर साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाते रहे हैं। इस साल भी वह गांधी मैदान पहुंचे हैं।। वहीं उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं।

