हाजीपुर में फायरिंग की घटना में तीन लोग घायल, पुलिस ने सभी को भेजा अस्पताल

वैशाली... लाख आदेशों के बाद भी अपराधियों के हौसले में कोई कमी नहीं आ रही है। लगातार अपराधी घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला हाजीपुर का है, जहां हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के शाहपुरा में आपराधियों ने तबतोड़ फायरिंग की है। फायरिंग में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया, जहां गंभीर हालत होने पर सभी पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। 

बताया जाता है कि शाहपुरा में विवाद पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसे बाद तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंगा ब्रिज थाना और सदर एसडीपीओ राघव दयाल तीन घायल को पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने नाजुक हालत देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं पूरे मामले का पता लगाने में पुलिस जुटी है।